Loading...
अभी-अभी:

निगम प्रशासन प्रीमियम और किराये की राशि दुकानदारो से वसूल पाने में नाकाम

image

Jul 16, 2018

धमतरी नगर निगम ने लाखों रुपये खर्च करके इंडोर हाल के करीब कॉम्पेलक्स बनाया था ताकि उन काम्प्लेक्स के माध्यम से निगम के आय का जरिया बन सके साथ ही बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय के लिए दुकान भी मिल सके और इसके तहत बेरोजगारों को दुकानें आबंटित भी कराया गया है लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी निगम प्रशासन प्रीमियम और किराये की राशि दुकानदारो से वसूल पाने में नाकाम साबित हुई है रहे।

जबकि प्रीमियम की राशि जमा नही करने पर कोर्ट से दुकान खाली कराने का आदेश भी दिया गया लेकिन निगम प्रशासन की सुस्त रवैये के चलते दुकानें खाली हो पाई है विपक्ष का आरोप है कि अपने हितैषियों को दुकान देने में बंदरबांट किया गया था जिसको लेकर सामान्य सभा की बैठक में इसकी जांच की मांग की गई थी।

लेकिन अब तक उस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया है तो वही महापौर का कहना है कि दुकानदारों से अभी अनुबंध हुआ नहीं है अनुबंध होने के बाद ही उनसे राशि वसूल की जाएगी बहरहाल सवाल उठाना लाजमी है कि आखिर अनुबंध नहीं हुआ था तो दुकान आवंटित कैसे कर दीया गया।