Loading...
अभी-अभी:

किराना व्यापारी परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, दो सदस्यों की मौत

image

Jul 16, 2018

इंदौर के ग्रामीण इलाके के बेटमा क्षेत्र में एक बड़े किराना व्यापारी और उसके पुत्र की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। हमले में दादा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर उनका हाथ काट कर ले गये, सभी को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में दाखिल किया गया था, जहां पिता-पुत्र की मौत हो गई और दादा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को मामला रंजिश का लगा रहा है, जबकि गांव के लोगों को आशंका है कि लूट के लिए हत्या हुई है। इसी बात से नाराज बेटमा के आस पास के ग्रामीणों ने गाँव बंद किया, ग्रामीणों में आक्रोश देख गाँव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अपस्ताल भेजा गया, जहा भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और गांव बंद करने की तैयारी चल रही है। इसके चलते यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बेटमा पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात 11 बजे के लगभग की है। बेटमा के किराना व्यापारी विंध्याचल गुप्ता, उनका पुत्र संदीप और उनके पिता सुदामा गुप्ता कल रात वापस अपने घर लौटे थे घर के सामने ही उन पर हमला हुआ।

गुप्ता परिवार का घर काली बिल्लौद के पास लाईफ सिटी में है। घर से कुछ दूरी पर ही उन पर अचानक चार-पांच बदमाशों ने हथियारों से हमला बोल दिया, जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घर से लोगों ने उनके चिल्लाने की आवाज सुनी और बाहर आए तो देखा की तीनों घायल पड़े हैं। इस पर उनकी बेटी निर्मला गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिवार के लोग तीनों घायलों को लेकर इंदौर के चोइथराम अस्पताल के लिए रवाना हो गए, यहां देर रात विंध्याचल गुप्ता और उनके पुत्र संदीप की मौत हो गई जबकि दादा सुदामा की हालत गंभीर बनी हुई है दोनों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

राजेंद्रनगर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। गांव के लोगों का कहना है कि संभवत: उन पर लूट के लिए हमला किया गया है बदमाश 8  लाख रुपए भी लूट ले गए है। घटना के बाद एसपी सिध्दार्थ बहुगुणा दल बल के साथ गांव में पहुंच गए थे। पुलिस दबी जुबान से कह रही है की घटना घर के पास हुई है। इससे ऐसा लगाता है कि मामला रंजिश का है यदि लूटना होता तो सुनसान स्थान पर लूट सकते थे बदमाशों को मालूम था कि वे देर रात लौटकर घर आने वाले हैं इसके चलते वे घात लगाकर बैठे थे। 

राजेन्द्र नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग डायरी बेटमा पुलिस को सौंप दी है बेटमा पुलिस ने  हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है। परिवार की रंजिश किससे है इसके लिए पूछताछ की जा रही है, वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में भारी आक्रोश है और गांव बंद करने की तैयारी चल रही है। इसके चलते पुलिस ने भी वहां बड़ी संख्या में बल तैनात कर दिया है। दोनों के शव जिला अस्पताल में पीएम के बाद पुलिस सुरक्षा में बेटमा के लिए रवाना किए जाऐंगे। आशंका है कि शवयात्रा के दौरान हंगामे की स्थिति बन सकती है। इसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव में पहुंच गए हैं।