Loading...
अभी-अभी:

फर्जी पत्रकार व आरटीआई कार्यकताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

image

Dec 17, 2018

सुशील सलाम : जिले के सरपंच सचिव व जनपद सदस्यों ने सूचना के अधिकार के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले फ़र्ज़ी पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ताओं की शिकायत करने जिला कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से की है और फ़र्ज़ी पत्रकार व् आरटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने का मांग की है।

बता दें शिकायत लेकर पहुंचे सरपंचों व् जनपद सदस्यों ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुनील मौर्य नाम का व्यक्ति स्वयं को पत्रकार बता कर सूचना का अधिकार लगाता है और जब पंचायत के द्वारा उसे जानकारी देने डाक भेज सूचना दी जाती है तो वह जानकारी की प्रतियां लेने नही सही समय पर नही आता और बिना आधार के जिला पंचायत में पंचायतों में गड़बड़ी की शिकायत कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है जिससे जिले के सभी पंचयात के प्रतिनिधि परेशान है। 

सरपंच संघ ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा विगत कई सालों से इस तरह की हरकतें की जा रही है और पंचयात सचिव को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग भी करता है जिससे सभी पंचयात त्रस्त हो चुके है सरपंचों ने उक्त फ़र्ज़ी पत्रकार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है।