Loading...
अभी-अभी:

नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में विभागीय समीक्षा की बैठक आयोजित

image

Mar 20, 2020

कोरियाः कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्टोरेट में नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में विभागीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने राज्य शासन की ओर से विभिन्न विभागों को जारी किए गए कोरोना वायरस के संबंध में परिपत्रों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समाज कल्याण अधिकारी को वृध्दाश्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को उज्जवला होम, बाल गृह एवं सखी सेंटर में रहने वालों के सुरक्षात्मक उपाय और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने का आग्रह

कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों में हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था, ब्यूटी पार्लर, स्पा बंद रखने और ठेले-खोमचे के संबंध में जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने कहा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मंदिर, मस्जिद, ट्रस्ट एवं समितियों से निरंतर संपर्क बनाकर जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराने को भी कहा। बैठक में कलेक्टर ने जेल विभाग के अधिकारी को जेलों में पर्याप्त साफ-सफाई रखने और परिवहन विभाग के अधिकारी को अंतर्राज्यीय बसों का परिवहन स्थगित होने, जिले के अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कड़ी नजर रखने, बसों के साफ-सफाई, ओव्हर क्राउडिंग न होने आदि के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।