Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः गाँव में फैला डायरिया, 5-6 लोग डायरिया के चपेट में, 1 की मौत

image

Oct 14, 2019

शेख आलम - धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमरई में डायरिया का प्रकोप बताया जा रहा है। बीमारी से ग्रसित एक महिला की मौत भी हो गई है। मृतिका का नाम सुखमेत यादव है जो काफी दिनों से डायरिया से जूझ रही थी। जानकारी अनुसार गांव में करीब 5-6 लोग डायरिया के शिकार हैं। वहीं बीमारी से ग्रसित तीन ग्रामीण पत्थलगाँव अस्पताल भर्ती हैं। हालांकि बीमारी की खबर फैलते ही स्वास्थ्य अमला सक्रीय हो गया है और गाँव में कैम्प भी लग गया है।

गाँव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा चूका, हो रही मरीजों की पहचान

बीएमओ डॉ. बीएल भगत टीम के बीती रात ही मौके पर पहुँच कर, मरीज़ों का उपचार जारी कर दिया है। डॉक्टर का कहना है कि गाँव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा चूका है। मरीजों की पहचान कर डोर टू डोर इलाज जारी भी है। वर्तमान स्थिति में गाँव में पीड़ितों के स्वस्थ में काफी सुधार आया है। हालांकि गांववासियों का आरोप है कि काफी दिनों बाद स्वास्थ्य अमले के कानो में बीमारी को लेकर जूं रेंगी है। अब गाँव में हेल्थ कैम्प लगाया गया है। यही काम पहले भी किया जा सकता था। हेल्थ कैंप लगाने में क्यों विलम्ब हुआ है इसका जवाब अब तक गांववासियों को समझ नहीं आया।