Loading...
अभी-अभी:

तखतपुरः मर्डर खुलासा, सुलझी बुजर्ग की हत्या की गुत्थी 

image

Mar 26, 2019

अभिषेक सेमर- महीने भर पहले तखतपुर क्षेत्र के ग्राम लिमही में 65 वर्षीय बुजर्ग की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है ।इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक को हिरासत में ले लिया है। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम लिमहि में अधेड़ के अंधे कत्ल की गुत्थी तखतपुर पुलिस ने सुलझा ली  है और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने चोरी पकड़े जाने के डर से इस हत्या को अंजाम दिया है। मामले का खुलासा मृतक के मोबाइल के चालू होते ही हो गया। जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल की ट्रेसिंग करते हुए एक स्कूली छात्र को पकड़ा और उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने मोबाइल लिमहि के ही रहने वाले एक हम उम्र से खरीदा है। बताए गए नाबालिग से पूछताछ करने पर  अपराध करना कबूल कर लिया है।

अधेड़ की गला दबाकर की गई थी हत्या

बता दें कि रिपोर्ट तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्ही में अज्ञात व्यक्ति ने घर में अकेले रह रहे अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा मृतक के बेटे द्वारा किये जाने वाले कॉल के नहीं उठाने से हुआ। तख़तपुर पुलिस और  मृतक के परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे फागु राम ने पुलिस को मौखिक शिकायत की है कि वह लिंगियाडीह बिलासपुर में रहकर मिस्त्री का काम करता है। उसके पिता लीलाराम कश्यप पिता अनंदु कश्यप उम्र 65 वराह गांव में अकेले रहते थे। वह अपने पिता से रोज फ़ोन पर बात करता था। 21 फरवरी की रात 8 बजकर 30 के आसपास उसकी अपने पिता से आखिरी बार बात हुई थी। 22 तारीख को उसने अपने पिता को कई बार फ़ोन लगाया लेकिन लीला राम ने फ़ोन नहीं उठाया। फिर उसने   लिम्ही में ही रहने वाले अपने परिचितों को फ़ोन लगाकर बात कराने को कहा। बात नहीं हो पाने पर उसने अपने मामा ससुर को पता लगाने के लिए कहा। 10 से 15 मिनट बाद उसके मामा ससुर ने फागु राम को तत्काल आने के लिए कहा।

सूचना पाकर वह बिलासपुर से लिम्ही पहुँचा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गवाहों के सामने लीला राम के घर के सामने लगे ताले को तोड़ा तो दरवाजा अंदर से भी बंद था। जिसे वैकल्पिक रास्ते से जाकर खोल गया। पुलिस ने मृतक के कमरे में जाकर देखा कि लीला राम बिस्तर पर मृत पड़ा है और सिर और चेहरे पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मानकर पुलिस जांच में जुट गई थी। फॉरेंसिक और डॉग  स्क्वाड को मौके पर  बुला लिया गया था। इस हत्या को अंजाम देने वाले नाबालिग बालक को पुलिस हिरासत में लेकर बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है।