Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद जिले में दूसरे चरण चुनाव के लिए जिला प्रशासन एलर्ट....

image

Nov 20, 2018

लोकेश सिन्हा - गरियाबंद जिला में दूसरे चरण चुनाव के लिए कल दोनो विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है गरियाबंद जिला में दो विधानसभा राजिम और बिन्द्रानवागढ आते है जिसमें दोनो विधान सभा में भाजपा का कब्जा है, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा नक्सल इफेक्टेट ईलाका में सुमार है और यहां 297 मतदान केन्द्र है जिसमें 137 मतदान केंन्द्र काफी अति संवेदन शील श्रेणी में आता है यहां पहाडी पर बसे दो अतिसंवेदनशील मतदान केंन्द्र आमामोरा और ओंड है जहां करीब 12 सौ मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे।

हाल ही में नक्सलियों सर्चिग पर जा रहें जवानों को आई ई डी बलास्ट किया था जिसमें दो जवान शहीद हो गये, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी आमामोरा जा रही एरिया डोमिनेशन पार्टी पर फायरिंग कर दिया था जिसके चलते इस बार मतदान दलों को हेलीकाप्टर से लेकर गया है वहीं नक्सलियों ने 23 मई 2012 को यहां जवानों के साथ खुन की होली खेल चुके है जिसमें एएसपी सहित नौ जवान शहीद हो गये थे हालांकि शासन प्रशासन ने शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुरी ताकत झेंक दिया है लेकिन ये तो समय ही तय करेगा।