Loading...
अभी-अभी:

जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने पेश की मिशाल, ख़राब सड़क के बावजूद पहुँची जननी

image

Nov 20, 2018

शिवराम बर्मन : आदिवासी जिला डिंडौरी में सड़कों की बदहाली के चलते ग्रामीणों की जान पर बन आती है।कही मरीज समय पर अस्पताल नही पहुँच पाते तो कही बीच रास्ते ही गर्भवती महिला का प्रसव करवाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मामला डिंडौरी कोतवाली क्षेत्र के रूसा रैयत का आया जहाँ खराब सड़क के चलते जननी एक्सप्रेस वाहन को बमुश्किल गाँव तक पहुँचने में देरी का सामना करना पड़ा। गाँव पहुँची जननी एक्सप्रेस के पायलेट ने जिला अस्पताल पहुँचने के पहले ही गर्भवती महिला का  सफल प्रसव कराया और जिला अस्पताल भर्ती किया।

जननी के पायलेट देवी सिंह ने बताया कि  शाम 4 बजे जननी एक्सप्रेस काल सेंटर में रूसा रैयत गाँव से गर्भ से तड़प रही महिला के परिजनों का फ़ोन आया वैसे ही वे गाँव के लिए रवाना हुए। लेकिन रूसा रैयत गाँव पहुँचने के लिए जननी एक्सप्रेस वाहन को महज 13 से 14 किलोमीटर की दूरी खराब और पथरीली होने की वजह से लगभग एक घंटे में तय करनी पड़ी। पायलेट देवी सिंह ने ग्रामीणों एवं खुद की मदद से जर्जर सड़क पर पत्थर डाल कर आगे जाने का रास्ता बनाया और गर्भवती महिला के घर तक पहुँचा। महिला और उसकी सास को लेकर पायलेट जब जिला अस्पताल के लिए निकला तो ख़राब रास्ते की वजह से गर्भवती महिला के पेट मे तेज दर्द उठा और पायलेट ने मिशाल पेश करते हुए बीच रास्ते मे गर्भवती महिला की डिलेवरी कराई। डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित रहे जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।