Loading...
अभी-अभी:

पंछियों की प्यास बुझाने की कवायद में 8 किलोमीटर तक पेड़ो पर लगाये डिब्बे

image

May 16, 2018

गर्मी के दिनों में अपने छत पर पानी रखकर पंछियों की प्यास बुझाने की कवायद तो आपने बहुत सुनी होगी। पर बरमकेला थाना क्षेत्र में एक लाईन पिरिचार कर्मचारी मदन सिदार ऐसा भी है जिसके ऊपर पक्षियों की प्यास बुझाने का जुनून सवार है। सड़क किनारे लगे पेड़ों पर कर्मचारी द्वारा प्लास्टिक के डिब्बों में पानी भरकर प्यासे पक्षियों को राहत देने की पहल की जाती है।

करीब 8 किलोमीटर की दूरी वाले इस मार्ग पर उक्त कर्मचारी ने 3 दर्जन से अधिक ऐसे डब्बे को पेड़ में टांग रखा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही उसके द्वारा टांगे गए इन पानी के डिब्बों पर हर समय पक्षियों का जमावड़ा भी लगा रहता है। 

सारंगढ़ बरमकेला मुख्य मार्ग पर किसी भी पक्षी की पानी के आभाव में मौत ना हो इसका जिम्मा बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने अपने कंधे पर उठा रखा है सड़क किनारे लगे पेड़ों पर उक्त कर्मचारी द्वारा करीब 3 दर्जन से अधिक प्लास्टिक के डिब्बे टांगे गए है जिसमें कर्मचारी द्वारा नियमित रूप से पानी भरने का काम करता है जिससे गर्मी के दिनों में पक्षियों को पानी के लिए इधर-उधर ना भटकना पड़े। 

शुरुआती दिनों में बिजली विभाग के कर्मचारी की इस पहल को देख स्थानीय लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया पर जब उसके द्वारा टांगे गए डिब्बों पर चिड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ और क्षेत्र में उनकी चहचाहट सुबह शाम सुनाई पड़ने लगी तब स्थानीय लोगों ने भी बिजली कर्मचारी के इस पहल की सराहना करना शुरु कर दी।

आलम यह है कि अब उस रास्ते से गुजरने वाले अन्य लोग भी उस डब्बे में पानी डालने का काम करते हैं जल ही जीवन का फार्मूला इंसान नहीं पशु पक्षियों पर भी लागू होता है इस बात को अगर उक्त कर्मचारी की तरह हम सब भी दिलों दिमाग में बैठा ले तो शायद पानी का अभाव में किसी वन्य प्राणी व पशु पक्षी की मौत नहीं हो सकती।