Aug 19, 2018
कृष्णा रंजन - धमतरी जिले मे बीते सप्ताहभर से रूकरूक तेज बारिश हो रही है जिसके चलते जिले के नगरी सिहावा ईलाके के नदी नाले उफान पर है बाढ़ आने से ईलाके के करीब दौ सौ एकड़ मे लगे धान के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है जिससे किसानो को भारी नुकसान उठाना पडा है ऐसे मे किसान शासन प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे है दरअसल जिले मे सप्ताहभर से रोजाना तेज बारिश हो रही है और यही वजह है की नगरी ईलाके के सभी छोटे बडे नाले पूरे सबाब पर है।
नदी नालो मे बाढ़ आने से पानी खेतो मे घुस गया है और खेत मे लगे धान की फसल रेत से पूरी तरह से पट गया है ईलाके के लिलांज, रिसगांव, टेनही और अर्जुनी गांव के तकरीबन दो सौ एकड मे लगे हुऐ धान की फसल पूरी तरह से तबाह हो गये है जिसके चलते किसान अब माथा पीट रहे है और मुआवजा की आश शासन प्रशासन कर रहे है।
वही कुछ ग्रामीणो ने ईलाके के विधायक को फसल क्षति के लिये मुआवजा देने की मांग की है किसानो की माने तो बाढ आने से उनकी धान की फसल पूरी तरह से चैपट हो गई है। किसानो ने बताया की उन्होने हजारो रूपये अब तक फसल पर लगा चुके थे लेकिन बाढ ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया बहरहाल ईलाके के विधायक बाढ से हुऐ नुकसान का सर्वे कराने और मुआवजा दिलाने की बात कह रहे है।