Aug 19, 2018
धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर के मुख्य डाकघर में इस बार वाटर प्रूफ लिफाफे नहीं आने से महिलाएं परेशान है अपने भाइयों को पवित्र राखियां भेजने के लिए 2 साल पहले डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफे उपलब्ध कराए थे चूंकि रक्षाबंधन का पर्व बारिश के दौरान आता है इसलिए बहनों द्वारा भेजी जाने वाली राखियां खराब ना हो इसे लेकर प्रति लिफाफा 10 रुपये की कीमत वाले इन विशेष लिफाफों को जारी किया गया था।
इस बार भी ग्वालियर में 10 हजार से ज्यादा इस तरह के लिफाफो की जरूरत थी लेकिन रक्षाबंधन का पर्व कुछ ही दिनों बाद है और लिफाफों का अभी तक अता पता नहीं है महिलाएं डाकघर के चक्कर लगा रही है अब उन्हें सादा लिफाफों से राखियां भेजना पड़ रही है।
ऐसे में बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है इस मामले में डाक विभाग का कहना है कि उन्होंने अपनी डिमांड भेजी थी लेकिन किन्ही कारणों से यह विशेष प्रकार के लिफाफे इस बार उपलब्ध नहीं हो सके हैं फिर भी वे अपने स्तर पर पूरी सुरक्षा के साथ राखियां भिजवाने की कोशिश कर रहे हैं।