Loading...
अभी-अभी:

हैंडपंप से फ्लोराइड युक्त पानी आने से ग्रामीणों के दांतों और हड्डियों पर पड़ रहा दुष्प्रभाव

image

Feb 10, 2019

सुशील सलाम - कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के ग्राम डुमरपानी में हैंडपंप से फ्लोराइड युक्त पानी आने से ग्रामीणों के दांतों और हड्डियों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है साथ ही गाँव के स्कूली बच्चो के दांत पिले पड़ गए है कई स्कूली बच्चो के तो पैरों के हड्डियों में भी प्रभाव देखने को मिल रहा है फ्लोराइड युक्त पानी का उपयोग करने से ग्रामीणों के दांत काले तथा लाल हो गए हैं प्राथमिक शाला में 73 बच्चे हैं गांव के आधे से अधिक बच्चों के दांत खराब हो गए हैं।

फिल्टर प्लांट लगने के बावजूद नहीं मिल रहा साफ पानी

ग्रामीणों को स्वक्ष्य पेयजल उपलब्ध कराना छोड़ जिला प्रशासन और पीएचई विभाग ने गाँव-गाँव तक शुद्ध पानी पहुँचाने का दावा करती है लेकिन डुमरपानी गाँव आने पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है पीएचई विभाग ने फ्लोराइड युक्त पानी के शुद्धिकरण के लिए गाँव में 05 हैंडपंपों में फिल्टर प्लांट लगाया गया है लेकिन यह भी कोई काम का नहीं रह गया है।

पीएचई विभाग के अधिकारी हुए लापरवाह

चार वर्ष पहले गांव के प्राथमिक शाला तथा आंगनबाड़ी के हैंडपंप में दो बड़े फिल्टर प्लांट लगाए थे दोनों ही फिल्टर प्लांट एक महीनेभर बाद ही खराब हो गए आंगनबाड़ी तथा स्कूल के हैंडपंप से बच्चों को शुद्घ पानी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों के अनुसार खराब पड़े फिल्टर प्लांट की मरम्मत के लिए पीएचई विभाग के अफसरों को कई बार कहा गया लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियों के कानों में जु तक नही रेंगी यह तक नल-जल योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन भी जगह-जगह फूटने के कारण पानी निकासी सही तरीके से नही हो पा रही है।