Loading...
अभी-अभी:

आदर्श उद्योग में खाद्य, औषिध और पुलिस विभाग ने मिलकर की छापामार कार्यवाही

image

Aug 10, 2018

चंद्रकांत देवांगन - दुर्ग के धमधा नाका स्थित आदर्श उद्योग में खाद्य एंव औषिध और पुलिस विभाग की ने मिलकर छापामार कार्यवाही की है पुलिस को शिकायत मिली थी कि आदर्श उद्योग द्वारा खाने के तेल में मिलावट कर बाजारों में बेच जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने खाद्य एंव औषिधि की टीम के साथ मिलकर दबिश दी खाद्य एंव औषिधि विभाग द्वारा पूर्व भी आदर्श उद्योग में तेल में मिलावट की शिकायत पर कार्यवाही की जा चुकी है।

बता दें कि तेलों के सैम्पल विभाग द्वारा भेजी जा चुकी है लेकिन जाँच रिपोर्ट अभी तक नही है लेकिन जाँच रिपोर्ट आने के पहले एक बार फिर आदर्श उद्योग के खिलाफ खाने के तेल में मिलावटी की शिकायत के आधार पर खाद्य एंव औषिधि व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए आदर्श उद्योग में बनाने वाले तेलों का सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा दिया गया है आदर्श उद्योग में विभिन्न प्रकार के कम्पनियों से बाजारों में तेल सप्लाई करता है जो मिलावटी तेल बेचकर कर लोगो की जान के साथ से खिलवाड़ कर रहा है।

खाद्य एंव औषिधि विभाग के द्वारा सभी उद्योगों में हर माह सैम्पल लेकर जाँच के भेजा जाता है लेकिन उसके बाद भी मिलावटी की शिकायत सामने आना खाद्य एवं औषधि विभाग की रूटीन जाँच पर जरुर प्रश्नचिन्ह खंडे हो रहे है बहरहाल इस मामले में फिर से जाँच रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद विभाग किसी बड़ी कार्यवाही पर मिलावटखोरों पर लगाम कस सके।