Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग व् पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध लकड़ी से भरा पिकअप पुलिस ने किया जप्त

image

Oct 23, 2018

शेख आलम - धरमजयगढ़ के छाल वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सारसमार  के 510 आर ऍफ़ जंगल में पिकअप वाहन से अवैध चिरान लकड़ी की तस्करी करते लकड़ी सहिंत वाहन को धर दबोचने में वन विभाग व् छाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है विभाग की इस छापेमार कार्यवाई के दौरान एक आरोपी पकड़ाया बाकी तस्कर वाहन छोड़ मौके से भाग खड़े हुए फिलहाल वन विभाग वन अधिनियम तहत आगे कार्यवाई में जुटी हुई है।

लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद

आपको बता दें धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में कीमती लकड़ियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा पखवाड़ा भर पहले कापू वनपरिक्षेत्र में दो पिकअप लकड़ी की तस्करी करते पकड़ा गया था साथ ही धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी जंगल में साल लकड़ी की अवैध कटाई करते 2 आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा था क्षेत्र में जिस तरह कीमती लकड़ियों की तस्करी हो रही है उससे यही लगता है की क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद है।

कार्यवाई में जुटी पुलिस

पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली छाल की कांसाबहार गाँव के जंगल में रात 11 बजे पिकअप वाहन से लकड़ी की तस्करी हो रही है सूचना पर पुलिस और वन विभाग सारसमार गाँव के जंगल में 510 आर ऍफ़ में छापेमार कार्यवाई करते हुए लकड़ी से भरे पिकअप वाहन को धर दबोचा, जिसमे एक आरोपी लच्छन सारथी पकड़ाया अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर वहाँ से भाग निकले। फिलहाल छाल पुलिस आरोपी और लकड़ी से भरी वाहन को छाल वन विभाग के सुपुर्द कर दी है। बाहरहाल वन विभाग वन अधिनियम के आगे की कार्यवाई में जुट गई है।