Loading...
अभी-अभी:

स्ट्रीट लाइट के नाम पर घोटाला, बिजली की खपत बचाने के लिए लगाई गई एलईडी लाइटे

image

Oct 23, 2018

हरिओम श्रीवास - ग्राम पंचायतों में बिजली की खपत बचाने और रात्रि में रोशनी के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइटे लगवाया गया हैं मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत जोंधरा, लोहर्सी, सोन, सोनसरी, बोहरडीह, और भी कई ग्रामो में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट के नाम पर जमकर घोटाला हुआ हैं। 

बता दें की मस्तूरी जनपद की अधिकांश ग्राम पंचायतों में अभी एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगवाकर गांवों को रोशन किया जा रहा है एलईडी लगवाने के लिए ग्राम पंचायतो को 14वें वित्त के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि में से ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्देशों के अनुरूप ग्राम पंचायतो में एलईडी लाइटों को खरीदा गया हैं।

एलईडी लाइट के वाट और उसके सापेक्ष क्रय के लिए दरों का निर्धारण करने के लिए जिला पंचायत और जनपद के पूर्व सी ई ओ मोनिका वर्मा की कार्यकाल में लगाया गया हैं ग्राम पंचायतों का सरपँच का कहना है अधिकारी के निर्देश पर ही खरीदा गया है इस लाईट की कीमत ठेकेदारों को चैक और नगद भुगतान किया गया और प्रति लाईट का दर कहीं 6000 रुपये तो कहीं 8000 रुपये लिया गया हैं।