Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः सीधी खुली भर्तियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने खोला मोर्चा

image

Sep 19, 2019

सीधी खुली भर्तियों का विरोध करते हुये उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने मोर्चा खोल दिया है। छस्वामं के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त और प्रदेश महासचिव पूरनलाल साहू के नेतृत्व में मंच के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अरूण वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के वर्ष 1999 से पूर्व रोजगार कार्यालय के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों को नौकरियां मिलती रही हैं। जो राज्य बनने के बाद बंद कर दिया गया है और सीधी खुली भर्तियां की जा रही है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवा रोजगार के अवसर से वंचित हो रहे हैं।

राज्य के सभी संस्थानों में छत्तीसगढ़ निवासियों को नौकरी दिये जाने की मांग

छत्तीसगढ़ निवासियों के हित में राज्य के सभी संस्थानों में सभी प्रकार की नौकरियां और रोजगार पुन: रोजगार कार्यालय के माध्यम से दिया जाना चाहिए। मंच ने राज्य के लचीले डोमीसाईल नीति को झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र आदि राज्यों के समान सख्त बनाने और वर्ष 1951 की जनगणना को आधार मानकर डोमीसाईल नीति को संशोधित करने की मांग की है ताकि जनगणना रजिस्टर में जिनके नाम हैं उन्हें ही छत्तीसगढ़ निवासी मानकर राज्य की नौकरियां, अन्य सुविधा और संसाधनों का लाभ मिल सके। मंच के प्रतिनिधिमंडल में अरूण सार्वा, खेमचंद जंघेल, अक्षय साहू, गोपाल यादव, प्रकाश, गौकरण दास, गणपत साहू, बाबी आदि शामिल थे।