Loading...
अभी-अभी:

मानव तस्करों के चंगुल से भाग कर लड़की पहुंची रायगढ़, जीआरपी थाने में सुनाई आपबीती

image

Apr 22, 2019

भूपेंद्र सिंह : प्रशासन का दावा है कि राज्य और जिले से ह्यूमन ट्रैफिकिंग लगभग खत्म हो गई लेकिन आज उस दावे की पोल उस समय खुल गयी,जब दिल्ली से जान बचाकर भागकर आई एक नाबालिग ने जीआरपी थाने में अपनी आपबीती सुनाई। वहां पर बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष जस्सी फिलिप भी मौजूद थी।

जशपुर जिले के कर्राजोर बागबहार की निवासी है लड़की
बता दें कि नाबालिग लड़की जशपुर जिले के कर्राजोर बागबहार थानांतर्गत गांव की निवासी है। साल भर पहले सुखनिस एक्का ने 12 हजार की नौकरी देने के नाम से दिल्ली ले गया था, वहां जाकर इस नाबालिक लड़की से ऑफिस पर झाड़ू पोछा का काम करवाया जाता था एक महीना बीत जाने के बाद जब इसने सुखनिस एक्का से पैसे की मांग की तो उसने इसके साथ मारपीट किया और पूरे साल भर में एक रुपए भी इसे नहीं दिया गया दिन भर में एक टाइम खाना दिया जाता था।

कई जगह से लड़कियों को लाकर करवाते थे काम
इसके साथ अन्य प्रदेश की एक लड़की और थी दोनों रोजाना मेट्रोट्रेन में बैठ कर कहीं ऑफिस का झाड़ू पोंछा करने जाते थे वह जगह का नाम नहीं जानती, क्योंकि पढ़ी लिखी नहीं हूं बताया। इस नाबालिग ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों से कई लड़कियों को लाकर इसी तरह काम करवाया जाता है। सभी अलग अलग जगह काम करने जाती थी मगर क्या काम करती थीं मुझे नहीं मालूम। बदले में उसे सिर्फ एक टाइम का खाना और प्रताड़ना मिलती थी। रोज की प्रताड़ना से तंग आकर इसने भागने का प्रण कर लिया और मौका मिलते ही ट्रेन में बैठकर रायगढ़ आ गई। आते समय इसके पास पैसे नहीं थे और बगैर टिकट के रायगढ़ तक आ गई  ट्रेन में कुछ यात्रियों को अपनी आप बीती सुनाई तो उसे सुरक्षित रायगढ़ लाया गया जहां उसे जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने से पहले पीड़ित का बयान दर्ज कर रही है।