Loading...
अभी-अभी:

आवास स्वीकृत के बाद भी आवास से वंचित आदिवासी 

image

Aug 11, 2018

अभिषेक सेमर - प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हो जाने के बाद भी ग्राम पंचायत खरगहना के आदिवासी हितग्राही आज एक साल बीत जाने के बाद भी आवास से वंचित है इसका कारण बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई करने वाले ट्रेडर्स के द्वारा हितग्राहियो के खाते से भवन सामग्री का पैसा निकाल लेने के बाद भी उन्हें भवन सामग्री नही दी गई प्रार्थियों के बताए अनुसार साल 2017 में  नैनकुंवर पोर्ते पति बलिराम पोर्ते, मंगलीन बाई पति प्रभात मेश्राम, रामप्रसाद मरावी पिता इतवार सिंह के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ था।

आदिवासियों ने लगाई जनपद के अधिकारियों से गुहार

स्वीकृत आवास की पहली किश्त 48 हजार रुपये  उनके आईडीबीआई बैंक में जमा हुए आवास के लिए भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई का काम गनियारी के कुबेर ट्रेडर्स को मिला था कुबेर ट्रेडर्स के संचालक  ने  हितग्राहियों के खाते से अपने  ट्रेडर्स के खाते में  42-42 हजार रुपये सहमति पत्र में हस्ताक्षर करा कर बिना सूचना राशि आहरण कर लिया लेकिन उन्हें आज तक कोई भी सामग्री सप्लाई नही किया इस वजह से हितग्राहियों का आवास आज एक वर्ष बीत जाने के बाद आवास का निर्माण नही हो पाया है गरीब आदिवासियों को  सब कुछ मिलने के बाद भी कुछ नही मिला अब न्याय की आस लगाए जनपद के अधिकारियों से गुहार लगा रहे है।

सीईओ ने दिया उचित जांच का आश्वासन

वहीं ग्राम के सचिव संतोष साहू से बात करने पर उसका कहना था कि शिकायतकर्ताओ के आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि संबंधित पंचायत के आवसमित्र ने बताया कि  हितग्राहियों के खाते से पैसे निकाल लेने के बाद भी कुबेर ट्रेडर्स गनियारी के द्वारा मटेरियल की सप्लाई नही किये जाने के कारण शिकायतकर्ताओं का आवास नही बन पाया है कुबेर ट्रेडर्स के  द्वारा गांव के और भी कई लोगो को आवास के मटेरियल की सप्लाई में गड़बड़ी की गई है कई लोगो को 10-10 बोरी  सीमेंट कम दिया गया ग्रामीणों की शिकायत पर जनपद पंचायत सीईओ ने जांच कर उचित कारवाही का आश्वासन दिया।