Loading...
अभी-अभी:

आयुर्वेदिक छात्र चिकित्सको ने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया शुरू

image

Aug 11, 2018

समीर खान - मध्य प्रदेश के युवा आयुर्वेद छात्र चिकित्सक प्रदेशव्यापी आंदोलन पर है जहाँ 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत कई दिनो से महाविद्यालय एवम चिकित्साल्यों का बहिष्कार किया जा रहा इंदौर के शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में भी छात्रों एवम चिकित्सको द्वारा  अनिश्चित कालीन धरना  दिया जा रहा है  इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में प्रदेश में स्थित सभी आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवम चिकित्सालयो में पूर्णतः असहयोग देखने को मिल रहा है जिससे मरीज परेशान हो रहे है।

कुछ वर्षों में शासकीय आयुर्वेद  महाविद्यालयों में शिक्षण शुल्क 4 गुना बढ़ा एवम कार्य का बोझ भी 4 गुना बढ़ा किन्तु सेवावृत्ति में कोई वृद्धि नही की गई आधुनिक  चिकित्सा पद्धति एवम आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में समान सेवावृत्ति होनी चाहिए किन्तु यहा भी अंतर है साथ ही पिछले कई वर्षों में बेरोजगार चिकित्सको की संख्या बढ़ी है PSC व NRHM में कई रिक्त पद खाली है जिन्हें  स्वीकृती  भी मिल चुकी है।

किन्तु उन पदों की विज्ञप्ति जारी नही हो पाने के कारण बेरोजगार चिकित्सको की संख्या बढ़ती जा रही है और इन्हें आंदोलन की और रुख करना पड़ रहा है छात्रों व चिकित्सको की मांगे पूरी नही होने तक आंदोलन चलता रहेगा आंदोलन  आगे और विराट होगा।