Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः आधा अधूरा गौरव पथ आम लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

image

Aug 24, 2019

दिनेश कुमार दिवेदी - कोरिया जिला मुख्यालय बैंकुठपुर मे फौवारा चौक से गेज नदी तक बनने वाला आधा अधूरा गौरव पथ आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है। गौरव पथ  बनाने के लिए सड़क किनारे जो गड्ढे खोदे गये हैं, उनमें पानी भर जाने से दुकानदारों का कारोबार ठप्प पड़ा हुआ है। वहीं गढ्डों में पानी भर जाने से गंदगी व कीचड़ फैल रहा है, जिससे लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानी हो रही है।

बैकुंठपुर में बीते वर्ष 10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिला खनिज न्यास द्वारा फव्वारा चौक से गेज नदी तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। इस कार्य को अप्रैल 2019 में पूरा हो जाना था। इस कार्य के लिए 1 करोड़ 49 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। इसके लिए परियोजना क्रियान्वयन इकाई को निर्माण एजेंसी बनाया गया था। जब सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा था कि अब उनकी दिक्कत समाप्त हो जाएगी। आए दिन लगने वाला जाम भी बंद होगा और उन्हें समस्याओं से निजात मिलेगी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही काम ठप पड़ गया। जिसके बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

अधिकारियों की लापरवाही और लेटलतीफी के चलते खोदे गये गड्ढ़ों में भरा पानी

सड़क के किनारे किनारे सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भरने से सड़क के दोनों और दुकान करने वाले व्यापारियों का कारोबार ठप पड़ा हुआ है। वहीं इन गड्ढों में पानी भर जाने से गंदगी और मच्छर बढ़ रहे हैं। रही सही कसर सड़क से गुजरने वाले वाहन पूरी कर देते हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य समय में पूरा नहीं करना था, तो उसे शुरू ही क्यों किया गया। आपको बता दें कि फौवारा चौक से लेकर गेज नदी तक गौरव पथ निर्माण कार्य किया जाना था जिससे शहर के इस प्रमुख मार्ग में होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिल सकती, लेकिन अधिकारियों की हिला हवाली के चलते आधा अधूरा निर्माण कार्य अब लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। इस बारे में लोगों को कहना है कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर चुके हैं। उन्हें आवेदन दे चुके हैं, लेकिन हर बार सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिलता। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि यदि सड़क चौड़ीकरण का हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इस सड़क पर जिला अस्पताल होने की वजह से यहां दिन भर काफी ट्रैफिक रहता है जिसमें काफी संख्या में लोग पैदल भी गुजरते हैं, जो इस अधूरे कार्य के चलते लगातार परेशान हो रहें हैं।