Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः हवलदार ने की खुदकुशी, मानसिक स्थिति का चल रहा था इलाज

image

Sep 30, 2019

मनोज यादव - बांगो बटालियन के हवलदार ने पोड़ी उपरोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छलांग लगा कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घायल जवान को पोड़ी उपरोड़ा से तत्काल जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हवलदार की तबीयत पिछले 3 दिनों से थी खराब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में था भर्ती

तेरहवीं बटालियन बांगो में पवन राज हवलदार के पद पर पदस्थ था। पवन राज की तबीयत पिछले 3 दिनों से खराब थी और उसे पोड़ी उपरोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार जारी था। रविवार की सुबह पवन राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत के ऊपर से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। इस घटना में पवन राज का दाया पैर फैक्चर हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही पवन राज ने दम तोड़ दिया। 13वीं बटालियन बांगो के असिस्टेंट कमांडेंट सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पवन राज की तबीयत बिगड़ने पर उसे 27 तारीख को पोड़ी उपरोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार को घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। पवन राज की पिछले 1 साल से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इलाज चल रहा था। उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उससे ड्यूटी भी नहीं लिया जा रहा था, जबकि उसका उपचार जारी था। मृतक पवन राज मूलतः बिलासपुर जिले के सकेरी के रहने वाला था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही 13वी बांगो बटालियन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे।