Loading...
अभी-अभी:

कवर्धा में दो गुटों के बीच जबरदस्त पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

image

Oct 6, 2021

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। कवर्धा में दो समुदाय के बीच तनाव के हालात हैं। कल वहां गाड़ियों पर पथराव के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल कवर्धा में अपने घायल कार्यकर्ताओं और उनके परिवार जनों से मुलाकात के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमण्डल कवर्धा जा रहें हैं। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक नारायण चंदेल शामिल हैं। 

कवर्धा रवाना होने से पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा - कवर्धा जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा - मुख्यमंत्री बाहर जा रहे हैं, गृहमंत्री मौनी बाबा हो गए हैं, कवर्धा जल रहा है। हम कारणों का पता लगाने जा रहे हैं, पुलिस की अकर्मण्यता, विशेष समाज को संरक्षण इस घटना का कारण हैं।

वहीं इस मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी नेताओं के कवर्धा जाने को लेकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि  कवर्धा मामले पर बीजेपी नेताओं ने अब तक शांति की अपील नहीं की है। बीजेपी नेता वहां सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने जा रहें हैं। बीजेपी राजनीतिक अवसर तलाश रही है।