Loading...
अभी-अभी:

बानमोर में भीषण सड़क हादसा, डंपर और कार की जबरदस्त भिडंत, 3 पुलिसकर्मियों समेत ड्राइवर की मौत

image

Oct 6, 2021

विनोद शर्मा । मुरैना के बानमोर में उत्तरप्रदेश की पुलिस के साथ भयानक हादसा हो गया, उनकी गाड़ी डंपर में पीछे से घुस गई। बता दें कि, मौके पर ही तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई।इसके अलावा घायलों को ग्वालियर के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी अलीगढ़ के इगलासा थाने से ग्वालियर में इन्वेस्टिगेशन के सिलसिले में जा रहे थे।

यूपी से ग्वालियर आ रही थी पुलिस टीम
अलीगढ़ के इगलासा थाने की पुलिस की टीम एसआई मनीष सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर आ रही थी। गाड़ी को एक प्राइवेट ड्राइवर चला रहा था। रात साढ़े तीन बजे पुलिसकर्मी मुरैना पार करके बानमोर पहुंचे थे। उनकी कार के आगे एक डंपर चल रहा था। कार और डंपर दोनों की स्पीड लगभग 60 किमी प्रति घंटा की थी। अचानक डंपर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही कार पीछे से डंपर में जा घुसी। 

https://fb.watch/8t1IsS6SWj/

दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल पवन चाहर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और सिपाही रामकुमार को ग्वालियर भेजा। जहां ड्राइवर की मौत हो गई। रामकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।