Loading...
अभी-अभी:

शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर बनाये गए झोपड़ियों को प्रशासन ने कराया खाली

image

Jan 16, 2019

इशहाक खान - अंतागढ़ के काजू प्लाट के पास शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर बनाये गए झोपड़ियों को प्रशासन ने खाली कराया है साथ ही रसूकदारों के द्वारा कब्ज़ा कर बनाये गए मकानों को नहीं तोडा गया है जिससे तोड़े गए अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है वहीं अतिक्रमण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर जिम्मेदार अधिकारीयों ने बताया कि उक्त भूमि बड़े झाड़ जंगल मे आता है यह भूमि राजस्व, फॉरेस्ट, नगर पंचायत के अंतर्गत आता है।

वहीं अतिक्रमण करने वालो ने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष नामदेव उसेंडी द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है जिसे नही तोड़ा गया है और गरीब लोगों का तोड़ दिया गया है और अतिक्रमणकारियों द्वारा उस जमीन को नहीं छोड़ने की बात कह रहे है साथ ही खुद की जमीन नही होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ के नीचे बच्चों के साथ रहना पड़े कैसे भी रह लेंगे लेकिन यहाँ से कहीं नही जाएंगे अब देखना होगा की शासन प्रसासन इन बेसहारो के प्रति क्या जिम्मेदारी उठाती है और पद का दुरुपयोग कर  अतिक्रमण कर रहे जनपद अध्यक्ष का घर टूटता है या नही।