Loading...
अभी-अभी:

कोरिया में मानव तस्करी का मामला सामने, मनेंद्रगढ़ में 4 युवक गायब

image

Jan 17, 2019

अजय गुप्ता : कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित परिजनों की रिर्पोट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना
शुरु की है। युवकों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजनों का बुरा हाल है। इन चार युवकों में से दो नाबालिग भी है। 

मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसगढ़ी व खैरबना में रहने वाले मान सिंह, सुखसेन, नन्नू व हृदय सिंह को उनके ही गांव में रहने वाले सुग्रीव सिंह ने हैदराबाद में बोर मशीन में काम दिलाने का वायदा किया और उन्हें बताया कि हैदराबाद में काम करने पर उन्हें 10 हजार रुपये मेहनताना मिलेगा। साथ ही साथ रहना खाना फ्री रहेगा।

चारों युवकों के परिजन दलाल के झांसे में आ गए और लगभग साढ़े 3 माह पूर्व दलाल के साथ चले गए। जाने के 15 दिन बाद ही सुखसेन ने अपने मामा के लड़के को फोन कर बताया कि वे लोग भारी तकलीफ में हैं। वे यहां नहीं रहना चाहते उन्हें आकर ले जाओ। इस बात की जानकारी जैसे ही युवकों के परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद वे  लगातार सुग्रीव नाम के दलाल को फोन लगाते रहे, लेकिन उसका न फोन लगा न कोई बातचीत ही हुई। तब से युवकों के परिजन अपने बच्चों की सलामती व उनकी पतासाजी के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन चारों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका। तब इन चारों युवकों के परिजन थाना मनेंद्रगढ़ पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। मानव तस्करी की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ विमलेश दुबे ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए अपराध कायम कर प्रारंभिक विवेचना शुरु कर दी है।