Loading...
अभी-अभी:

अल्पवर्षा के चलते सैकडों किसान सूखाग्रस्त राशि लेने से वंचित

image

May 15, 2018

धमतरी जिले मे बीते साल मानसून की बेरूखी ने किसानो की कमर तोड़ कर रख दी अल्पवर्षा के चलते खेतो मे लगे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गये थे जिससे राहत देने सरकार ने किसानो को मुआवजा देने का ऐलान किया था लेकिन मगरलोड तहसील की 40 गांवो के 1365 किसान पटवारी की लापरवाही से सूखाग्रस्त राशि लेने से वंचित हो गये है।

किसानो ने सर्वे के समय अपना नाम पटवारी के पास लिखवाया था लेकिन महिनो बीत जाने के बाद भी किसान को मुआवजा नही मिल पाया जिससे किसानो मे भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है वहीं किसानो ने ईलाके के पटवारी पर सर्वे मे लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है दरअसल बीते साल मानसून की मार ने किसानो की कमर तोड दी थी जिससे राहत देने सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया था और मुआवजा देने से पहले सरकार की एक से एक सर्वे टीम आई थी और जिले के विभिन्न ईलाकों में जाकर खेती का जायजा लिया था इसके बाद भी जिले के मगरलोड ईलाके के सैकडों पात्र किसान मुआवजा से वचिंत हो गये है।

जबकि मौसम की सबसे ज्यादा मार यही मगरलोड ईलाके मे पड़ी थी किसानो की मानें तो उनके खेतो में एक भी दाना धान का फसल नहीं हुआ इसकी जानकारी किसानो ने पटवारी के पास जाकर सूखा राहत राशि के लिए अपना नाम लिखवाया था लेकिन इसके बाद भी किसानो का नाम सूखा प्रभावित मे नही हैस जिससे ईलाके के किसानो मे भारी नाराजगी देखने को मिल रही है मगरलोड ईलाके मे ऐसे और भी कई मामले है जहा पटवारियों की लापरवाही से किसानो को मुआवजा से मरहूम होना पड़ा है वही किसान ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है बहरहाल जिला प्रशासन पात्र किसानो को मुआवजा राशि मिलने की बात कह रहे है।