Loading...
अभी-अभी:

मैं भाजपा की इस खोखली राजनीति से बहुत आहत हूँ : करुणा शुक्ला

image

Aug 23, 2018

वैभव शिव पाण्डेय - अटल बिहारी वाजपेयी की मौत को बीजेपी चुनावी तौर पर भूनाने में लगी है क्या वाकई में भाजपा अटल के नाम पर जनता से सहानुभूति लेना चाहती है, क्या वाकई में बीजेपी के भीतर अब सिद्धांत, आदर्श, मर्याद नहीं रही है, ये सवाल इसलिए उठ खड़े हुए क्योंकि अटल की भतीजी ने इसे सियासी मुद्दा बना दिया है एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी को रमन सरकार प्रदेश भर में पूरी तैयारी के साथ श्रद्धांजलि देने में लग गई तो दूसरी ओर अटल की भतीजी कई गंभीर आरोपी मोदी-शाह और रमन पर लगाकर सियासी हंगामा खड़ा कर दिया तो सवाल ये कि क्या 2018 में अटल से छत्तीसगढ़ में फिर खिलेगा कमल।

करुणा ने दिया यह बयान

ये बातें कोई और नहीं बल्कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सगी भतीजी कह रही हैं उन्होंने जो कहा उससे सियासी हंगामा तो मचना ही था करुणा शुक्ला कहती है कि बीजेपी अब सिद्धांत, आदर्श, मर्यादा वाली पार्टी नहीं रह गई है जिस अटल को भाजपा के नेताओं ने जीते-जीते मार दिया था उस अटल की मौत को अब भाजपाई भूनाने में लग गए हैं यह मेरे लिए बहुत ही पीड़ादायक है मैं भाजपा की इस खोखली राजनीति से बहुत आहत हूँ मुझें सरकार की इस दिखावे पन पर शर्म आ रही है।

भाजपा ने करुणा शुक्ला पर किया पलटवार
अब सवाल ये है कि क्या 2018 के चुनाव में रमन सिंह को अटल की इस अस्थि कलश का फायदा मिलेगा और क्या पीएम मोदी 2019 का चुनाव अटल के सहारे फतह कर पाएंगे जहां अब तक चुनाव से पहले विकास बड़ा मुद्दा था वहां हर ओर अटल-अटल क्यों और सवाल ये भी कांग्रेस को इससे फायदा क्या क्या इस सियासी हंगामें का असर वाकई जनता पर पड़ने वाली है।