Loading...
अभी-अभी:

सत्ता में हमारी पार्टी आती है तो सभी को मिलेगा मुफ्त में इलाज : टीएस सिंहदेव

image

Oct 16, 2018

रुपेश गुप्ता - चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने बड़ा वादा किया है कांग्रेस का कहना है कि अगर सत्ता में उनकी पार्टी आती है तो सभी को मुफ्त में इलाज मिलेगा इसमें कोई सीमा नहीं होगी इसी तरह पीडीएल का लाभ भी सबको दिलाया जाएगा कांग्रेस इससे पहले सभी युवाओं को नौकरी देने, किसानों का कर्जा माफ करने और बिजली का बिल आधा करने की घोषणा कर चुकी है कांग्रेस इन चुनावी वादों के आसरे सत्ता का 15 साल का सूखा खत्म करना चाहती है तो बीजेपी कांग्रेस के वादों पर उसका मज़ाक उड़ा रही है।

नहीं होगी मुफ्त इलाज की कोई सीमा

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर एक ऐसी हेल्थकेयर स्कीम लेकर आएंगे जिसमें प्रदेश के सभी नागरिक होंगे टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये ओबामा केयर की तरह होगा जिसमें मुफ्त इलाज की कोई सीमा नहीं होगी ये व्यवस्था शासकीय आधारित होगी उन्होने कहा कि वर्तमान में मोदी की स्वास्थ्य सेवा में बीमारी के हिसाब से अधिकतम 5 लाख रुपय है दूसरी सबसे बड़ी समस्या आ रही है कि इसमें किसी ऑपरेशन में 45 हज़ार लग रहे हैं तो उसमें 18 हज़ार ही दिए जा रहे हैं।

सिंहदेव ने की पत्रकारों से मुलाकात

टीएस सिंहदेव ने ये भी वादा किया कि पीडीएस की सुविधा यूनिवर्सल की जाएगी सभी नागरिकों को उपलब्ध होगी अभी तक इस योजना में केवल बीपीएल परिवार ही शामिल हैं उन्होने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी टीएस सिंहदेव कांग्रेस के घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने रायपुर में अलग-अलग समूहों से मिल रहे हैं उन्होंने इसी कड़ी में पत्रकारों से मुलाकात की।

कांग्रेस की सरकार पत्रकारों की आज़ादी के पक्ष में

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पत्रकारों की आज़ादी के पक्ष में रहेगी  कांग्रेस वादे तो खूब कर रही है बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस ने वादे तो खूब किये हैं लेकिन अमल में इसे कैसे लाएगीए अब तक नहीं बताया है लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी ने अब तक ये नहीं बताया है कि वो किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी।