Loading...
अभी-अभी:

अहारवानपुर में सरपंच सचिव ने सीसी रोड के नाम पर डकारे 1 लाख रुपये

image

Oct 16, 2018

शिवकांत सोनी - जनपद पंचायत खनियाधाना की ग्राम पंचायत अहारवानपुर के ग्राम बिनेका में  सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने सी सी रोड के नाम पर 1 लाख 2 हजार रुपये डकार लिये है यह रोड ग्राम बिनेका में शासकीय प्राथमिक विद्यालय से बंशी पाल के मकान तक सी सी रोड का निर्माण होना था पर सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने मिली भगत कर रुपये निकाल कर डकार लिये गांव वालों ने कई शिकायते भी की पर सचिव की सूझ-बूझ से अधिकारियो से लेन-देन कर मामला समझा लिया जाता रहा।

सीसी रोड धरातल से गायब

आखिर गांव वालों ने शिकायत करना बंद कर दी जब यह मामला हमारी टीम के संज्ञान में आया तो हमारी टीम ने गांव जाकर कवरेज किया और हाल जाना तो सी सी रोड धरातल से गायब थी और पूरे गांव वाले बस एक ही बात बोल रहे थे की सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने रोड के रुपये निकाल कर खा गए ग्राम पंचयात के उपसरपंच पति से बात की तो उपसरपंच पति का भी यही कहना था की सीसी रोड के नाम पर तीनों ने रुपये निकाल कर खा लिये और रोड नही बनवाई गई।

सीईओ कैमरे के सामने आने से बचती रही

कई बार शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही हुई और कहा कि सरपंच सचिव दोनों धमकियां देते है की अगर अब शिकातय की तो केश लगवा देंगे इससे गांव बाले डरे और सहमे है जब इस संबंध में जनपद पंचायत खनियाधाना सी ई ओ नबीता शिवहरे से बात की तो सी ई ओ कैमरे के सामने जाँच कराने की कहते हुये मुह फेरती नजर आई। और बाहर भाग गई।

राजेश जैन को कराया अवगत

इस संबंध में पहले भी कई बार जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन को भी गांव बालो ने अबगत कराया पर जिला पंचायत ceo ने भी कोई कार्यवाही नही की जिससे ग्राम पंचायत सरपंच सचिव व रोजगार सहायक हर जगह कहते नजर आते है कि हमारा क्या कर लिया हमने सब निपटा ली है अब देखते हैं कैसे होते है तुम्हारे काम और कौन करवाता है।