Loading...
अभी-अभी:

रेत खदान में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार, मोटरसायकिल और कार में हो रहा अवैध रेत परिवहन

image

May 29, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : रेत को ट्रकों और ट्रेक्टरों में भरकर ढुलाई करते तो आपने अक्सर देखा और सुना होगा। मगर मोटरसायकिल और कार में परिवहन करते शायद ना कभी सुना होगा और ना कभी देखा होगा, मगर गरियाबंद जिले में ऐसा कारनामा सामने आया है, रेत माफियाओं ने भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए इस कारनामे का अंजाम दिया है, मामले में सबसे अहम बात ये है कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।

फिंगेश्वर विकासखंड की कोपरा पंचायत के कुछ ग्रामीण इन दिनों चिलचिलाती धूप में दफ्तरों के चक्कर काटते घूम रहे है, ग्रामीणों का दावा है कि उनके गॉव में संचालित रेत खदान में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए ग्रामीणों ने पहले तो सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज इकट्टे किये और फिर कार्यवाही के लिए अधिकारी को सौंप दिये, जिला प्रशासन द्वारा करायी गयी जॉच में भी भ्रष्टाचार होने की बात सामने आ चुकी है, मगर उसके बाद भी दोषियों पर अबतक कोई कार्यवाही नही हुयी, ग्रामीणों के मुताबिक माफियाओं ने मोटरसायकिल और कार से रेत परिवहन दिखाकर शासन को रायलटी के नाम पर लाखों रुपये का चुना लगाया है।

रेत खदान संचालित करने वाली ग्राम पंचायत के जिम्मेदार भी त्रुटि होने की बात स्वीकार कर रहे है, मगर अपनी सफाई देते हुए किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से इंकार कर रहे है, जिम्मेदारों का दावा है कि जो गडबडी सामने आयी है वह इक्का दुक्का रायलटी में ही है, यदि उनकी मंशा भ्रष्टाचार करने की होती तो शायद वे बडे पैमाने पर इस तरह की गडबडी करके मुनाफा कमाने की सोचते, उनके मुताबिक ट्रक मालको द्वारा अपने वाहनों का गलत नंबर बताने के कारण ये स्थिति निर्मित हुयी है, वही जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

प्रदेश में रेत माफियाओं की दबंगई किसी से छुपी नही है, आम जनता हो या फिर प्रशासन रेत माफिया आमतौर पर सभी को ठेंगा दिखाते रहे है, ताज्जूब की बात तो ये है कि कई बार प्रशासन भी इनके सामने बोना नजर आता है, अब देखने वाली बात ये है कि ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार के तमाम दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद अब जिला प्रशासन इस मामले में कब तक और क्या कार्यवाही करता है।