Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली में किसान के बेटे की हेलीकॉप्टर से निकली बारात, दादा के सपनों को किया पूरा

image

Jan 23, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली में आज जब एक किसान का बेटा दूल्हे के लिबास में हेलीकॉप्टर पर बारात ले जाने के लिए निकला तो एक पल के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित वहां के लोगों की नजरे ठहर सी गई। इस शुभ घड़ी में दूल्हा और परिवार वालों की खुशी इतनी थी कि यह खुशियां आंखों पर छलक आई।

दिलचस्प बात यह थी कि जितनी खुशियां दूल्हा एवं उनके परिजनों में थी इतनी ही खुशियां वहां मौजूद मुंगेली वासियों में भी देखने को मिली। खुशी का इजहार ए बयां करना बनता भी है क्योंकि आज किसान के बेटे की बारात उड़नखटोला से निकली और इस खास पल के गवाह बने हैं मुंगेली वासी। यह खास पल सिर्फ मुंगेली के लिए ना बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए पहला अवसर था जब एक किसान पुत्र अपनी दुल्हनिया को लाने हेलीकॉप्टर से बारात गया हो वो भी अपने दादा के सपना को पूरा करने के लिए ऐसा किया गया हो तो लोगों में दिलचस्पी और बढ़ जाती है। 

यही वजह है कि इस अनोखी शादी की चर्चा सप्ताह भर से पूरे प्रदेश में हो रही है बारात निकलने से पहले हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त दूल्हा अंकुश सिंह और उनके परिजनों से खास बातचीत की स्वराज संवाददाता रोहित कश्यप ने।