Loading...
अभी-अभी:

नान घोटाले के मामले में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा छुपाए गए लाल डायरी के पन्ने लगे स्वराज एक्सप्रेस के हांथ

image

Jan 6, 2019

रुपेश गुप्ता - नान घोटाले में गिरफ्तार अधिकारी शिव शंकर भट्ट की जिस लाल डायरी के पन्नो से पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की सरकार नान घोटाले में फंस गई थी। उसके कुछ और पन्ने थे जिसे एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अपने शेल्फ में छिपा रखे थे। इस डायरी के कुछ पन्ने स्वराज एक्सप्रेस के हाथ लगे हैं। इन पन्नो ने बड़ा खुलासा हुआ है।

इन पन्नो में सीएम रमन सर् और डॉक्टर साहब के नाम से एंट्री है गौतलब 2015 के नान  घोटाले में acb को शिवशंकर भट्ट की डायरी से कम्प्यूटर के प्रिंट और हाथ से लिखे 113 पन्ने बरामद हुए थे इनमे से 6 पन्नो को ही अभियोजन दस्तावेज़ के रूप में पेश किया गया था बाकी 107 पन्ने को कार्यालय में रखा गया है।

इसी के कुछ पन्नो में डॉक्टर साहब, और सीएम साहेब के नाम से एंट्री है कांग्रेस ने कुछ पन्नने पहले सर्वजनिक किया था जिसमे सीएम मैडम और सीएम की साली का ज़िक्र था कांग्रेस ने तब की बीजेपी सरकार से पूछा था कि सरकार बताए कि ये कौन है भूपेश बघेल सरकार ने कुछ दिन पहले ही इस माम्सीले कि जांच के लिए सीट का गठन किया है।