Loading...
अभी-अभी:

साइको किलर जितेन्द्र धु्रव के खिलाफ 450 पेज का चालान पेश

image

May 1, 2018

धमतरी पुलिस ने इलाके के तेलीनसत्ती में हुए तिहरे और खपरी के दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी साइको किलर जितेन्द्र धु्रव के खिलाफ 450 पेज का चालान पेश किया है दरअसल धमतरी जिले में पांच लोगों की हत्या के आरोप होने के कारण यह अब तक सबसे चर्चित मामला है अर्जुनी पुलिस ने पांच लोगों के हत्या के आरोपी जितेन्द्र ध्रुव के खिलाफ न्यायालय में 450 पेज का चालान पर्याप्त सबूत के साथ पेश किया है।

गौरतलब है कि पांचवीं पास साइको किलर जितेन्द्र धु्रव ने डबल और ट्रिपल मर्डर करने के बाद पुलिस को खूब छकाया था जबकि उस तक पहुंचने में पुलिस को डेढ़ साल लग गए थे दरअसल धमतरी इलाके के खपरी गांव में 17-18 अगस्त 2016 के दरम्यानी रात रुखमणी बाई बाण्डे और उनकी बेटी पार्वती बाण्डे की हत्या हुई थी बाद इसके नजदीक के गांव तेलीनसत्ती में ही 12 और 13 जुलाई 2017 को पति पत्नी और पुत्र की जघन्य हत्या कर दी गई थी।

हत्या के मामले में आरोपी तेलीनसत्ती गांव के रहने वाले युवक जितेन्द्र ध्रुव निकला था जिसने पूरी प्लानिंग के साथ इन हत्याओं को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस को अपनी जांच में काफी माथा-पच्ची करनी पड़ी थी वही पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए करीब साढ़े 3 लाख मोबाइल नंबरों को भी खंगालने पड़े 16 अगस्त 2016 की रात अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम खपरी में रहने वाली रूखमणी बाई और उसकी बेटी पार्वती बांडे खाना खाने के बाद अपने घर के कमरे में सोए थे इसी दरम्यान आरोपी ने घर में जबरन घुसकर पार्वती के साथ अनाचार किया बाद इसके मां और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।

इसके आलावा 12 जुलाई 2017 की दरयानी रात तेलीनसत्ती गांव के महेन्द्र सिन्हा और उनकी पत्नी उषा सिन्हा सहित बेटे महेश और त्रिलोक पर आरोपी ने वजनदार हथियार से वार किया जिससे मौके पर ही महेंद्र, उसकी पत्नी और छोटे बेटे की मौत हो गई थी जबकि महेंद्र का बड़ा बेटा त्रिलोक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद साइको किलर डबल और ट्रिपल मर्डर करने के बाद पुलिस को खूब छकाया भी यही रहा कि आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को डेढ़ साल लग गए और अफसरों से लेकर बड़े बड़े पुलिस अधिकारी तक साइको किलर के मास्टर माइंड के सामने कमजोर साबित होते रहे लेकिन अंततः कानून के हाथ लंबे होते है और कथन को सार्थक करते हुए हत्यारे को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने में पुलिस कामयाब रही बहरहाल पुलिस तेलीनसत्ती के तिहरे और खपरी के दोहरे हत्याकांड के मामले में पर्याप्त सबूत के साथ चालान न्यायालय में पेश कर दिया है।