Loading...
अभी-अभी:

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान, इतने जवान देख ग्रामीण भयभीत

image

Nov 20, 2018

लोकेश प्रधान - छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान रविवार शाम पांच बजे थम गया राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान कराया गया था अब दूसरे चरण के तहत मंगलवार 20 नवंबर को राज्य की 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा इसमें रायगढ़ जिले के पांच में से एक सारंगढ़ विधानसभा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। चुनाव के दौरान नक्सल हिंसा की आशंका को देखते हुए संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है। जिनके द्वारा पूरे क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है। जवान सड़को में आने जाने वाले लोगों की भी सघन तलाशी ले रहे हैं।

वही गांव गांव भी दस्तक दे रहे गांवों में इतने जवान देख ग्रामीण भयभीत भी नज़र आ रहे हैं आपको बता दें कि 7 साल पहले 2011 में डोंगरीपाली थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच पहली मुड़भेड़ हुई थी जिसमें नक्सली कमांडर की मौत हो गई थी सारंगढ़ और डोंगरीपाली थाना क्षेत्र ओड़ीसा बॉर्डर से लगा हुआ है। ये दोनों थाना क्षेत्र को नक्सलियों का कॉरिडोर समझा जाता है। हालांकि नक्सलियों की आहट इस क्षेत्र में तभी दिखाई देती है जब ओड़ीसा के जंगलों में सर्चिंग तेज होती है। इसलिए इस क्षेत्र में ज्यादा नक्सली हमले नहीं होते, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए है।