Loading...
अभी-अभी:

अवैध कबाड़ व्यवसायियों के खिलाफ जोरदार कार्यवाही, लाखों रूपये मूल्य का कबाड़ जब्त

image

Feb 26, 2020

भिलाईः जिला पुलिस ने एक बार फिर अवैध कबाड़ व्यवसायियों के खिलाफ जोरदार कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान लाखों रूपये मूल्य का कबाड़ जब्त करने के साथ ही 14 कबाडियों को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में पुलिस ने लगभग 31 लाख रूपये मूल्य के अवैध कबाड़ एवं वाहन जब्त किया। खास बात यह है कि, सीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर दीगर थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई, जिसका अच्छा परिणाम सामने आया। अजय यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा भिलाईनगर अनुविभाग के थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर क्षेत्र में अवैध शराब, कबाडियों, जुआं, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही कर इस पर पूर्णत: अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

कबाड़ का धंधा करने वाले 14 आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार

इस संबंध में रोहित कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, भिलाईनगर, छावनी के नेतृत्व में दुर्ग-भिलाई में अवैध कबाड़ का कारोबार करने वाले कबाडिय़ों के यहाँ आकस्मिक रूप से दबिश देकर कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में थाना/चौकी प्रभारियों के साथ लगभग 70 पुलिस कर्मियों को थाना/चौकी के अतिरिक्त रक्षित केन्द्र, दुर्ग से लगाया गया था। उपरोक्त सभी अवैध कबाड़ का धंधा करने वाले 14 आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। कबाडियों के गोदाम से 31 लाख रूपये के ऊपर का अवैध कबाड़ एवं वाहन जब्त किये गये हैं और पुलिस का कहना है कि आगे भी करवाई जारी रहेगी।