Nov 4, 2025
खंडवा में अवैध शराब के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, बोतलों की माला पहनकर उठाई आवाज
शेख आसिफ, संवाददाता खंडवा : मध्य प्रदेश केखंडवा जिले में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के विरोध में कांग्रेस नेताों ने एक अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शराब की खाली बोतलों की माला पहनकर जोरदार प्रदर्शन किया। नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन और शराब माफिया की मिलीभगत से यह अवैध धंधा चल रहा है, जिससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
विरोध का तरीका और आरोप
प्रदर्शनकारियोंने 'शराब माफिया मुर्दाबाद' और 'महिलाओं का दर्द सुनो सरकार' जैसे नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के 'नशामुक्ति' के दावे खोखले हैं और शहर से लेकर गाँवों तक किराना दुकानों व ढाबों पर खुलेआम शराब बिक रही है। उन्होंने पुलिस और आबकारी विभाग पर नियंत्रण न करने का आरोप लगाया।
महिलाओं पर पड़ रहा असर
कांग्रेस नेताओंने इस मामले को महिलाओं और बच्चों के दर्द से जोड़ा। उन्होंने कहा कि महिलाएं नशे के कारण पारिवारिक हिंसा झेल रही हैं और घर का राशन शराब पर उड़ रहा है। यहां तक कि 'लाडली बहना योजना' के पैसे भी शराब खरीदने में खर्च हो रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रदर्शन केबाद प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया। सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी जाएगी और अवैध बिक्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि, विरोध कर रहे नेताओं को इस तरह की आश्वासनों पर भरोसा नहीं है।
बड़ा सवाल
इस पूरेप्रकरण में एक बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि आखिर इस अवैध कारोबार को संरक्षण कौन दे रहा है? क्या प्रशासन की नजरों के सामने यह सब चल रहा है? कांग्रेस के इस 'बोटल माला आंदोलन' ने अवैध शराब के मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बना दिया है और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।







