Loading...
अभी-अभी:

Kanker Naxalite encounter: कांकेर में मुठभेड़...फायरिंग जारी, एक जवान शहीद; नक्सली का शव बरामद

image

Mar 3, 2024

Kanker Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हिदुर जंगल में पिछले एक घंटे से मुठभेड़ जारी है. कॉनकेयर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. वहीं, एक एके 47 राइफल भी जब्त की गई है. मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स के आरक्षक रमेश गुरेठी शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग कांकेर जिला अंतर्गत सोताबेठिया थाना क्षेत्र के हिदुर के जंगलों में नक्सलियों की मूवमेंट की तलाश में सर्चिंग पर निकली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान हितूर जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. बैठक करीब एक घंटे तक चली. यह मुठभेड़ कांगड़ डीआरजी पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही है. सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA