Loading...
अभी-अभी:

खारुन नदी लगातार दो दिनों से उफान पर

image

Aug 29, 2018

सुरेंद्र जैन - क्षेत्र की जीवनदायिनी खारुन नदी लगातार दो दिनों की बारिस के बाद उफान पर है तटीय गांव कुम्हारी बहेसर मुरेठी में खारुन का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि गांव के निचले हिस्सों तक पानी पहुंच चुका है जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान ने भी आज तटीय गांव में जाकर स्थिति का जायजा लिया और लोगो को नदी में नही जाने की सलाह दी है भारी बारिश के चलते खारुन का जलस्तर बढ़ने से धरसीवां सिलतरा मुरेठी से भिमौरी बेरला बेमेतरा का इस मार्ग से सम्पर्क टूट गया है।

मुरेठी में हालांकि एक नया ऊंचा पुल बन चुका है लेकिन खारुन के विकराल रूप धारण करने से ग्राम पंचायत भवन के सामने से जाने वाला मार्ग जलमग्न है मन्दिर तक पानी पहुच चुका है तटीय गांव वरतनारा के भी यही हाल है वहां निचले इलाकों तक पानी पहुंच गया है।

मन्दिर भी अस्सी फीसदी खारुन नदी में डूब गया है इधर रायपुर से शुरू हुआ छोकरा नाला जो धनेली चीख़ली होते मुरेठी में खारुन नदी में जाकर मिलता है वह भी उफान पर है इसके चले सांकरा से पठारीडीह मार्ग पर चीख़ली पुल जलमग्न है जिससे चीख़ली का धरसीवां सांकरा सिलतरा से सम्पर्क टूट गया है।