Nov 17, 2018
हरिओम श्रीवास - बिलासपुर जिले के निःशुल्क आवासीय स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में सत्र 21019 -20 में कक्षा छठवीं में चयन परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अब ऑनलाईन आवेदन के लिए शुरू हो चुका कक्षा पांचवी में सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navoda.gov.in से अपने मोबाईल से घर या ऑफिस के कंप्यूटर से जहा इंटरनेट की सुविधा हो वहाँ से फॉर्म भर सकते जो पूर्णतः निःशुल्क हैं।
यदि कोई चोइस सेंटर से फार्म आवेदन करता हैं तो वह शुल्क ले सकता है जिसके लिए छात्रों को आवेदन करने के लिए छात्र छात्रो का फोटो हस्ताक्षर,पिता का हस्ताक्षर तथा विद्यालय के हेड मास्टर के द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर प्रामाणिक अपलोड करना होगा अधिक जानकारी के लिए 9340805582 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं अंतिम तिथि 30 /11/18 निर्धारित हैं।