Loading...
अभी-अभी:

लोरमी : प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट पर स्थानीय प्रत्याशी को लेकर उठी मांग

image

Oct 16, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को एक महीने ही बाकी हैं, चुनाव को लेकर जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कसके तैयार हो गयी है। इसी कड़ी में लोरमी विधानसभा जो कि प्रदेश में हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है जहां लगातार तीन पंचवर्षीय कांग्रेस का दबदबा रहा लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी। अब इसी सीट को लेकर स्थानीय मतदाताओं में स्थानीय प्रत्याशी को लेकर मांग तेजी से उठ रही है। 

लोगो की मांग है कि इस बार विधानसभा चुनाव में  लोरमी विधानसभा से सभी पार्टी द्वारा किसी भी स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार घोषित किया जाए ताकि आगामी चुनाव में तीनों पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हों।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोरमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट पाने की दौड़ में शामिल आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं ने स्थानीय एवं बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम बड़े नेताओं से मिलकर स्थानीय प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग की है।

सभी राजनीतिक दलों से क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधानसभा प्रत्याशी के रूप में स्थानीय कार्यकर्ता काे टिकट देने की मांग कर रहे हैं। मुंगेली जिले के 2012 में अस्तित्व में आने के बाद हुए चुनावों में लोरमी विधानसभा से सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे विधानसभा या शहर से दूर रहने वालों को प्रत्याशी बनाया जो स्थानीय कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ धोखा है। जिन्होंने सालों अपने-अपने दलों में समर्पित भाव से जमीनी स्तर में मेहनत की उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। मतदाताओं का आरोप है मुंगेली जिला गठन की बात करें तो उस समय रहे तत्कालीन विधायक धर्मजीत सिंह ने इसे नजर अंदाज किया था जिसका खामियाजा लोरमी वासियों को आज भी भुगतना पड़ रहा है और हमेशा से ही लोरमी क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है। मतदाताओं की मांग है हमे ऐसा स्थानीय प्रत्याशी चाहिए जो विधायक चुनकर छत्तीसगढ़ के विधानसभा में लोरमी का पक्ष मजबूती से रख सके।

उन्होंने कहा चाहे विकास की बात करें या किसी कार्यालय को लोरमी में खोलने की बात करें सभी चीजों में मुंगेली को महत्व देते हुए लोरमी को तुच्छ समझा जाता है इसलिए इस विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी से स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दी जाये।