Loading...
अभी-अभी:

हर महिला को सम्मान, गरिमा और स्पेस मिलना चाहिए यह उनका अधिकार है : लता मंगेशकर

image

Oct 16, 2018

#Metoo इन दिनों बॉलीवुड का हॉट टॉपिक बन गया है #Metoo अभियान के तहत कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर आवाज उठाई है और उन अपराधियों के नाम उजागर किए है इस अभियान पर बॉलीवुड के कई सितारों ने एक्शन भी लिया है तो किसी ने अपनी बात रखी जैसे कि अक्षय कुमार, किरण राव, आमिर खान ने इन एक्टर्स के साथ काम करने से मान कर दिया वहीं स्वरा भास्कर, शिल्पा शेट्टी, रिचा चड्ढा आदि अभिनेत्रियों ने महिला पक्ष में बात रखी है वहीं अब मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने भी इस अभियान का समर्थन किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में लता ताई से जब इस कैंपेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'किसी की इतनी हिम्मत ही नहीं थी कि मेरे साथ कोई गलत व्यवहार करे और वहां से बचकर निकल जाए लता ताई ने यह बात अपनी बहन मीना की जीवनी 'मोती तिची सावली' के विमोचन के दौरान कही आगे उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि हर महिला को सम्मान, गरिमा और स्पेस मिलना चाहिए जिसकी वह अधिकारी है।'

गौरतलब है इस अ​भियान के बाद कई ऐसे दिग्गजों के नाम सामने आ चुके हैं जिसे जानने के बाद हर कोई आश्चर्य में पड़ गया था। लेकिन आपको बता दें किसी न किसी तरह से उन डायरेक्टर, सिंगर,प्रोड्यूसर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है अभी तक नाना पाटेकर के बाद विवेक अग्निहोत्री,विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर, भूषण कुमार, साजिद खान जैसे दिग्गजों के नाम सामने आए है।