Loading...
अभी-अभी:

बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे विधायक जोगी, नोटबंदी पर किया हंगामा

image

Nov 15, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे विधायक अमित जोगी ने नोटबंदी की चर्चा कर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्रवाई रोकनी पड़ी। सात दिवसीय शीतकालीन सत्र में कांग्रेस मनरेगा के लंबित भुगतान और प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव लाने पर चर्चा करेगी। विधानसभा में प्रदेश में महिलाओं के उत्पीडऩ के मामले पर भी चर्चा हो सकती है।

अमित जोगी बैलगाड़ी से पहुंचे विधानसभा
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सरंक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र मरवाही विधायक अमित जोगी विभिन्न मुद्दों का विरोध करते हुए बैलगाड़ी से सदन पहुंचे। उनके साथ विधायक सियाराम कौशिक, आरके राय थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में अमित जोगी को रोक लिया।

इस पर जोगी ने कहा कि भ्रष्टाचार के उड़ते फिरते नमूने को अगस्ता हेलीकाप्टर पर कोई रोकटोक नहीं है तो छत्तीसगढ़ के ईमानदार किसान भाइयों की सवारी, बैलगाड़ी को क्यों रोका जा रहा है? बैलगाड़ी, यह छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों का मान है। उसे विधानसभा के अंदर आने से रोकना गलत है।

नोटबंदी पर सदन में हंगामा

नोटबंदी को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रही है, जिसके चलते सदन की कार्रवाई को बार-बार रोकनी पड़ रही है। विधायक अमित जोगी के बाद कांग्रेस ने भी सदन में नोटबंदी की खामियों को गिनाकर पैदा हुए हालात की चर्चा की। जिसके बाद फिर जमकर बहस हो गई। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। जोरदार हंगाम के चलते चौथी बार सदन की कार्रवाई प्रारंभ किया। मिल रही खबर के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ने नोटबंदी पर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।

पेश किए जाएंगे पांच संशोधन विधेयक

शीतसत्र में पांच संशोधन विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं,इनमें छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण संशोधन विधेयक, लोक आयोग संशोधन विधेयक, सहकारी समिति संशोधन विधेयक, गौसेवा आयोग संशोधन विधेयक व विनियोग विधेयक शामिल हैं। शीत सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की 74, शून्यकाल की एक व नियम 139 के तहत तीन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अशासकीय संकल्प की 11 सूचनाएं मिली हैं।