Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद पुलिस नें सुलझाई अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी, दोस्‍त ही निकला हत्‍यारा

image

Aug 24, 2018

हाकिम नासिर - थाना बागबहरा के ग्राम सुखरीगबरी में बिते दिनों हुए अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी को महासमुंद पुलिस नें सुलझा ली है दोस्‍त ही निकला हत्‍यारा पत्नि के साथ अवैध संबंध के चलते कर दी हत्‍या हत्‍या में प्रयुक्‍त डंडे को पुलिस नें बरामद कर लिया है और धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए हत्‍यारे को जेल दाखिल करा दिया है आपको बता दें की दरअसल दिनांक 20.08.18 की रात ग्राम के बीचों बीच ग्राम सुखरीडबरी के सुकलाल दीवान के चौरा रामभवन चौक के चबूतरा में एक रक्त रंजित लाश पड़ी हुई थी जिसकी पहचान गांव के शालिकराम पिता गोवर्धन यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम सुखरीडबरी के रूप में की गई।

टनास्थल का किया गया निरीक्षण

प्रार्थी धनीराम पिता साधुराम यादव उम्र 59 वर्ष ग्राम सुखरीडबरी के रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया मामले में बागबाहरा थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया घटना स्थल निरीक्षण और शव निरीक्षण से प्रथम दृष्टया ही हत्या होना प्रतीत हो रहा था मृतक के दाहिने कान के पीछे और माथे में किसी ठोस वस्तु से गंभीर प्रहार कर हत्या करना प्रतीत हो रहा था।

मृतक के शव का पीएम कराया गया

डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में मृतक की चोट पर ठोस वस्तु से मारकर हत्या करने की पुष्टि की जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बागबाहरा में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस जब मृतक के परिजनों, मित्रों और ग्राम वासियों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना वाली रात गांव के राम भवन चौक में मृतक के कुछ साथी हैंड पंप के पास शराब पी रहे थे और मृतक वहीं पर कुछ दूर पर मोबाइल से बात कर रहा था और गांव के दूलेश यादव की पत्नी से भी मृतक का अवैध संबंध पता चला जिसे केंद्र बिंदु मानकर पुलिस जांच शुरू की।

पुलिस ने की पूछताछ शुरु

कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दुलेश यादव पिता हीरामन यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम सुखरीडबरी पूछताछ में टूट गया और घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक शालिकराम यादव अक्सर उसके घर आकर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाता था जिससे वह दुखी रहता था और अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ भी अक्सर मारपीट करता रहता था।

आरोपी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज

शालिकराम को रास्ते से हटाने के लिए घटना दिनांक को अकेले रात्रि में शराब पीकर घूम रहा था कि तभी पास के चबूतरे में शालिकराम को अकेले लेट कर मोबाइल से बात करते देखा और पास से बांस का डंडा लेकर सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर देना स्वीकार कर लिया और घटना में प्रयुक्त डंडा को गांव के बाहर रास्ते में फेंक दिया बहरहाल आरोपी के निशानदेही पर पुलिस नें हत्‍या में प्रयुक्‍त डंडा जप्त कर लिया है और आरोपी को धारा 302 के तहत जेल दाखिल करा दिया है।