Loading...
अभी-अभी:

जिला निवार्चन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुरू किया जागरुकता अभियान

image

Aug 24, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद जिले में राजनीतिक दलो के साथ ही जिला निवार्चन आयोग ने भी अपनी चुनावी तैयारियां शुरु कर दी है, जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने और मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने कई कार्यक्रम शुरु किये है, जिले के सभी 567 मतदान केन्द्रो से जुडे मतदाताओं को जागरुक करने के लिए 1 सितबंर से 30 सितंबर तक कोटवारो और कॉलेज छात्रों के माध्यम से जागरुकता अभियान शुरु किया गया है, इसके अलावा गॉवो के चौक चौराहो, चौपालो और हॉट बाजारों में वीवीपीटी मशीन का प्रदर्शन कर लोगो को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है,

साथ ही बीएलओ घर घर पहुंचकर नये मतदाता जोडने का काम कर रहे है, जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार जिले के 10112 नये मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे, दिव्यांग भी मतदान से वंचित ना रहे इसके लिए मतदान केन्द्रो पर पहली बार ट्रायसायकिल और ब्रेनलिपी बेल्ट पेपर की व्यवस्था की जायेगी, जिले के 262 राजनीतिक और नक्सल संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर  मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा भी जिला निर्वाचन आयोग ने किया है, निर्वाचन अधिकारी ने इस बार का मतदान पूरी तरह सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए जिले में मतदान का प्रतिशत बढने का दावा किया है।