Loading...
अभी-अभी:

अवैध कब्जों पर नगरपालिका का चला तोड़फोड़ अभियान

image

Feb 7, 2024

आज सुबह बालोद नगरपालिका के स्वच्छता और तोड़ फोड़ दस्ते के द्वारा बस स्टैंड के काम्प्लेक्स में अवैध रूप से किए गए निर्माण एवं कब्जे को खाली कराया गया, आप को बता दे कि पूर्व में इस काम्प्लेक्स के पीछे किए गए अवैध निर्माण और कब्जे की वजह से नाली निकासी पूरी तरह से बाधित हो गई थी चुकीं ये निर्माण कार्य इस निकासी नाली के ऊपर बनाया गया था, जिस वज़ह से निकासी बाधित हो चली थी जिसे कई बार नगरपालिका द्वारा सफाई कराने की कोशिश की गई किन्तु अवैध निर्माणों के कारण उन्हें बाधा हुई, किन्तु व्यवसायीयों द्वारा अवैध कब्जे को ना हटाता देख आज सुबह ये कार्यवाहि की गई जिसमें बालोद पुलिस की निगरानी में ये कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे, वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए, व्यवसायीयों द्वारा अपने समानों को सुरक्षित निकाला जा रहा है, और नगरपालिका कर्मचारी भी इस कार्य में लगे हुए है|