Feb 7, 2024
BHOPAL: एमपी में मोहन सरकार का पहला बजट सत्र और 16वीं विधानसभा आज यानी 7 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस नौ दिवसीय बजट सत्र में मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतरिम बजट को पेश करेंगे. इस बजट सत्र के लिए विधायकों ने 2303 प्रश्न पूछे हैं.
(MP BUDGET 2024) बजट सत्र शुरू होगा और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही होगी शुरू। इसके बाद उसी दिन से अभिभाषण पर लाया जाएगा धन्यवाद प्रस्ताव.
बता दें कि एमपी में अप्रैल-मई के आसपास लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते मोहन सरकार एमपी में अंतरिम बजट ला रही है. कहा जा रहा है कि पूर्ण बजट जुलाई में मानसून सत्र के दौरान पेश किया जाएगा.
दो बार हुई ट्रेनिंग
एमपी विधायकों और मंत्रियों को सदन की कार्यवाही की जानकारी देने के लिए दो बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम मंत्रियों को उनके कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
एक दिन में 288 सवालों के जवाब दिए जाएंगे
बजट सत्र के लिए विधायकों ने भी तैयारी कर ली है। इसे लेकर विधायकों ने 2303 सवाल पूछे हैं. इनमें से 1163 तारांकित और 1140 अतारांकित हैं। एक दिन में औसतन 288 सवालों के जवाब दिए जाएंगे। पहले दिन (MP बजट 2024) सवाल-जवाब का कोई सत्र नहीं होगा। विधायकों की ओर से सदन में प्रस्ताव दिये गये हैं. ताकि 139 पर भी चर्चा हो सके. विधायकों ने सरकारी योजनाओं और अन्य गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं.
233 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाये जायेंगे
नौ दिनों की अवधि में सदन की कार्यवाही के दौरान चार स्थगन प्रस्ताव और 233 ध्यान प्रस्ताव लाए जाएंगे।
शून्यकाल के दौरान पढ़ने के लिए जानकारी के 58 सुझाव हैं। इसके साथ ही 12 गैर सरकारी संकल्प भी लाये जायेंगे. इसके साथ ही 11 नोटिफिकेशन पढ़े जाएंगे.
कहा गया है कि नियम 130 के तहत कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिसमें जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई है.