Loading...
अभी-अभी:

एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया सफाई अभियान

image

Sep 11, 2018

डब्बू ठाकूर - कोटा रतनपुर के नेता जी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र छात्रोओ के द्वारा रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में सफाई अभियान चलाया गया है इस अभियान में छात्र छात्राओं के  द्वारा हॉस्पिटल में फैले कचड़े को इकट्ठा कर बाहर फेंकने व हॉस्पीटल में बरसात के कारण उपजे झाड़ियों को साफ किया गया।  सभी छात्रों ने महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह कार्य समाज को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य  छात्रों में समाज के प्रति दायित्व निर्वाह करने की सीख देना और समाज को सही राह पर लाना महात्मा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत हमेशा से रहे हैं इसलिए आज छात्रों ने महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की सफाई की है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को सफाई के प्रति जागरूक करना है।

इस मौके पर एनएसएस के स्वयं सेवकों ने संकल्प भी लिया कि वह गन्दगी नहीं करेंगे एवं अन्य लोगों को भी गन्दगी न करने के लिए प्रेरित करेंगे इस कार्यकम में बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राऐ उपस्थि रहे।