Loading...
अभी-अभी:

नक्सल समस्या खत्म होने की कगार पर है : राजनाथ सिंह

image

Nov 18, 2018

सुनील पासवान - गृह मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नीरा यादव भी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रामानुजगंज विधानसभा पहुंचे। जहां वह भाजपा प्रत्याशी राम किशन सिंह के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बलरामपुर जिले के सामरी और रामानुजगंज विधानसभा का चुनावी सभा कार्यक्रम आयोजन किया गया था जहां वह अपनी चुनावी सभा को संबोधित कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

रमन सरकार की खूब की तारीफ

गृह मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि मैं बलरामपुर जिले में दूसरी बार आया हूं और मैं तीसरी बार भी आना चाहता हूं वहीं केंद्र सरकार रमन सिंह की सरकार की भी खूब तारीफ किये, उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि मैंने कभी भी रमन सिंह के चेहरे पर गुस्सा नहीं देखा है हमेशा हुआ सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभाते देखा हूँ ऐसा मुख्यमंत्री  कहीं आपको देखने को नहीं मिलेगा।बीते 15 साल छत्तीसगढ़ की स्थिति बहुत ही बदल गई है। पहले यहां नक्सल समस्या विकराल हुआ करती थी लेकिन वह अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है और अब हम पूरे देश से इस समस्या को 3 से 4 सालों में खत्म कर देंगे।

नक्सलियों को दिया यह संदेश

मैं नक्सलियों से  करता हूं कि व समर्पण कर दे हम उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर पुनर्वास  की व्यवस्था कर उनको विकास की ओर अग्रसर करेंगे। जिससे शांति पूरे देश में आएगी हमारी साढे़ 4 साल की सरकार में कहीं भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ है वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बराती तो निकल गए लेकिन अभी तक दूल्हे का पता नहीं है, हमने तो दूल्हा भी खोज लिया है और हमारा बराती भी तैयार है। वहीं संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर संगठन के लोग पार्टी का विरोध करते हैं तो आ सीधा बाहर की ओर जाएंगे यह मैं इस मंच से बोल रहा हूं चाहे जो भी हो।