Loading...
अभी-अभी:

नक्सली दंपत्तियों ने किया आत्मसमर्पण, दोनों पर 13 लाख के इनाम थे घोषित

image

Feb 13, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगांव पुलिस के समक्ष आज नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को बढ़ाने वाले नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया।  इन दोनों नक्सली के ऊपर 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के तहत दोनों नक्सली नागपुर में रहकर काम करते थे। नागपुर में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रहे 13 लाख रुपए के नामी दो नक्सलियों ने आईजी रतनलाल डांगी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मा समर्पित दोनों नक्सली 9 बड़ी घटनाओं में भी शामिल थे। 

माओवादी संगठन में शामिल थे दोनों नक्सली
राजनांदगांव पुलिस के समक्ष आत्म समर्पित नक्सली नंदू उर्फ विवेक अपने छात्र जीवन में ही नक्सलियों की विचारधारा से प्रभावित हो गया था और वर्ष 2004 में नागपुर में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी आंदोलन के जरिए माओवादी संगठन में शामिल हो गया। वर्ष 2005 से 2009 तक नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के छात्र विंग में सदस्य के रूप में काम करता रहा। वर्ष 2010 में गढ़चिरौली जिले के नागदेव जंगल में नक्सलियों के ससस्त्र विंग में शामिल हुआ और वहां पर विभिन्न पदों में रहने के बाद वर्ष 2017 में सीसी कोऑर्डिनेटर कमेटी का एरिया कमेटी सचिव बनाकर विवेक को शहरी नेटवर्क में काम करने के लिए दोबारा नागपुर भेजा गया। शहरी नेटवर्क लिए काम करते हुए आत्मसमर्पित नक्सली विवेक ने महसूस किया कि संगठन की करनी और कथनी का फर्क है। जिससे उसने मुख्यधारा में वापस आने का फैसला लिया। 
पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली सती उर्फ कमला वर्ष 2009 में नक्सली संगठन में शामिल हुई और वर्ष 2010 में तक वह परमिली एरिया कमेटी में काम करती रही। वर्ष 2018 में सीसीएम कोऑर्डिनेटर कमेटी का  सदस्य बनाकर सती उर्फ कमला को शहरी नेटवर्क में काम करने के लिए भेजा गया।  आज इन दोनों नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया और शासन की पुनर्वास नीति के तहत  इन नक्सली दंपत्ति को 10-10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि भी तत्काल दिया गया। 
आईजी  के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले ये दोनों  नक्सली कई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल थे।  वहीं आत्मा समर्पित नक्सली नंदू उर्फ विवेक पर 8 लाख का इनाम और सती उर्फ  कमला पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित था।