Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः उच्च शिक्षामंत्री ने जुनवानी में नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का किया शुभारंभ

image

Aug 12, 2019

गोपालकृष्ण नाइक- उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-जुनवानी में 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से 33/11 नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का शुभारंभ किया और ग्रामवासियों की मांग पर सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लो-वोल्टेज एवं विद्युत कटौती की समस्या लेकर ग्रामवासी मेरे पाए आए थे। उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उन्हें उपकेन्द्र की सौगात दी गई है। इससे जुनवानी के आसपास के लगभग 16 गांव को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले के हर गांव, मजरे, टोले, गांव-कस्बों तक शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति करना प्राथमिकता की श्रेणी में है। उन्होंने आगामी दिनों में खरसिया क्षेत्र में 3 सब विद्युत केन्द्र स्थापित करने की मंशा जाहिर की है, ताकि क्षेत्र में विद्युत परिचालन और सुव्यवस्थित हो सके। इस उपकेन्द्र से 16 गांव में बैसपाली, भद्रापाली, जुनवानी, नवापारा, अरसीपाली, रानीगुड़ा, पंझर, बायंग, जैमुरा, टायंग, मौहापाली, बरपाली, कोलिहापाली, कुलबा, सरवानी, लिटाईपाली आदि गांव लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने किया पौधरोपण

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि पुलिस, डॉक्टर एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को चौबीसो घंटे सक्रिय होकर काम करना पड़ता है, जब भी उनको बुलावा आता है, उनको अपनी ड्यूटी निभाना पड़ता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में ग्रामवासियों के लिए उपकेन्द्र स्थापित कर दिए। कार्यक्रम में लाल कुमार पटेल, अवधराम पटेल, निराकार पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए और ग्रामवासियों को लो-वोल्टेज की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने पौधरोपण भी किया।

अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार ने ग्रामवासियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अपने खेतों के मेड़ों में राहड, तुअर, साग-सब्जी उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सिंचाई के लिए लगभग 11500 किसानों को कनेक्शन दिया गया

रायगढ़ के विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सी.एस.सिंह ने बताया कि प्रदेश में औसतन 30 गांव में एक सब स्टेशन है, वहीं खरसिया विकासखण्ड में 11 गांव में एक सब स्टेशन स्थापित किए गया है। खरसिया विकासखण्ड में एक वितरण केन्द्र के पीछे 5 सब स्टेशन है। खरसिया के ग्राम-चपले एवं पुटकापुरी में अति उच्च दाब 132/33 के.व्ही.के 2 उपकेन्द्र स्थापित किए गए है। इसी प्रकार सिंचाई के लिए पहले किसानों की संख्या 3870 थी और वर्तमान में लगभग 11500 को कनेक्शन दिया गया है। इसी प्रकार पहले 33/11 के 13 उपकेन्द्र थे। अब वर्तमान में 23 उपकेन्द्र हो गए है। उपभोक्ताओं की संख्या खरसिया विकासखण्ड में 39000 हजार से बढ़कर 72000 हो गई है। साथ ही 6 माह में अतिरिक्त कार्यो में लाईनों का सुधरीकरण, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, उपकेन्द्र सहित लगभग 2 करोड़ का कार्य किए गए है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, उपसरपंच, विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री बी.एल.वर्मा, कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा, कार्यपालन अभियंता एस.के.साहू, सहायक यंत्री एन.के.नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। आभार व्यक्त अधीक्षण अभियंता बी.एल.वर्मा ने किया एवं मंच संचालन कनिष्ठ यंत्री महेश्वर पटेल ने किया।